Guru Purnima 2020: गुरू पूर्णिमा पर नहीं जा सकते गुरू के पास तो ऐसे करें उनका पूजन | Boldsky

2020-07-04 178

Guru Purnima festival is an important festival of Hinduism. This festival is celebrated every year on the full moon date of Ashada Shukla Paksha. This date is falling on July 5. Guru Poornima is also known as Guru Utsav. The celebration of Guru Purnima signifies reverence, respect and gratitude towards the Guru. This time in the Corona period, the color of this festival will be slightly faded. However, on the day of Guru Purnima, you can easily celebrate this festival by doing five actions. But before that, we know the importance of Guru Purnima.

गुरु पूर्णिमा पर्व हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह पर्व हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। यह तिथि पांच जुलाई को पड़ रही है। गुरु पूर्णिमा को गुरु उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। गुरु पूर्णिमा का उत्सव गुरु के प्रति श्रद्धा, आदर और कृतज्ञता को दर्शाता है। इस बार कोरोना काल में इस उत्सव का रंग थोड़ा फीका रहेगा। हालांकि गुरु पूर्णिमा के दिन आप पांच कार्यों को कर यह पर्व आसानी से मना सकते हैं। लेकिन उससे पहले जानते हैं गुरु पूर्णिमा का महत्व। गुरू पूर्णिमा पर यदि आप अपने गुरू से दूर हैं तो इस प्रकार करें गुरू की पूजा।

#Gurupurnima #Pujavidhi #Gurupurnima2020